गर्मी को देखते हुए पं० दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सभी वार्डों में लगाए गये एसी, कूलर व पंखे, शीतल जल के लिए वाटर कूलर भी लगे
डॉ० दिग्विजय सिंह ने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, प्राईवेट वार्ड, आयुष्मान वार्ड, ट्रामा सेंटर, महिला चिकित्सालय एवं ओ० पी० डी० में मरीजों हेतु वाटर कूलर एवं पंखे की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, जो क्रियाशील अवस्था में है। इतना ही नहीं, पावर बैकअप हेतु जनरेटर की सप्लाई के अतिरिक्त सभी जगह इन्वर्टर भी लगाये गये हैं। वर्तमान में मेडिकल वार्ड का वाटरकूलर क्रियाशील अवस्था में है।
डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल के ओ० पी० डी०, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, आपरेशन थियेटर, आयुष्मान प्राईवेट वार्ड में ए० सी० लगाये गये हैं। वर्तमान में उपरोक्त वर्णित सभी वार्डो के ए० सी० क्रियाशील अवस्था में है (प्राईवेट वार्ड के 3 कमरों की ए० सी० का मरम्मत कार्य किया जा रहा है)।
इसके साथ ही मरीजों को शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था हेतु 2 आर ओ प्लांट लगाये गये है, जो क्रियाशील है। चिकित्सालय में 9 वाटर कूलर, 18 एसी, 9 कैसेट ए० सी० एवं आपरेशन थियेटर में सेन्ट्रलाईज्ड ए० सी० लगे हैं, जो क्रियाशील अवस्था हैं। इसके अतिरिक्त जहां ए० सी० नहीं है, वहां मरीजों हेतु एयर कूलर एवं पंखों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।