सावन को देखते हुए बनारस में ट्रैफिक प्रशासन एलर्ट मोड पर, लगातार चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
वाराणसी। सावन को दृष्टिगत देखते हुए बनारस में ट्रैफिक प्रशासन अब एलर्ट मोड में दिखने लगा है। गोदौलिया चौराहे पर लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया रहा है और सभी वाहन कर्मियों को सचेत भी किया जा रहा है।
इस संदर्भ में एसीपी यातायात विकास श्रीवास्तव से बात हुई तो उनका कहना है कि सावन के महीने में गोदौलिया चौराहे से मैदागिन और गिरजाघर तक किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। खासतौर पर जिस दिन सावन का सोमवार पड़ेगा उस दिन किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चाहे स्थानीय लोग हो या बाहरी।

एसीपी द्वारा यह भी बताया गया कि मैदागिन, बेनिया से रामापुरा, रामापुरा से गोदौलिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। सोनारपुरा से कोई भी वाहन गोदौलिया की तरफ नहीं जाएगा। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के चारों तरफ चलने नहीं दिया जाएगा, सिर्फ पैदल दर्शनार्थियों को ही वर्जित किया जाएगा। इसका पालन सावन के रविवार और सोमवार तक होगा। अन्य दिनों में सिर्फ दो पहिया वाहन को ही चलने दिया जाएगा। हर तरफ पुलिस प्रशासन की ड्यूटी रहेगी और हर गली में बैरीकटिंग की जाएगी। किसी भी गली में ऑटो व टोटो को एंट्री नही होगी।

