सावन व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नगर निगम ने कसी कमर, दुरुस्त होने लगे सड़कों के गड्ढे, होने लगी पैचिंग, घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण शुरू
वाराणसी। सावन में बनारस में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होने वाला है। वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कांवड़ यात्रा भी निकलने वाली है। ऐसे में कांवड़ व मंदिरों जाने वाले मार्ग पर सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए नगर निगम एक्टिव हो चुका है।
नगर निगम के ओर से गड्ढामुक्ति, सड़कों की पैचिंग, कुंडों की साफ सफाई, घाटों पर चेजिंग रूम, शेड निर्माण, कांवड़ रखने का स्टैंड, मार्ग प्रकाश तथा सीवर पेयजल की व्यवस्थाओं को ठीक कराना शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त ने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
नगर आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार नगर निगम द्वारा मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन के नेतृत्व में पंचकोशी मार्ग कपिलधारा पर यूरिनल का मरम्मत कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही लाटभैरव क्षेत्र में स्थित कुआं की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा ओमकालेश्वर मंदिर के पास चैका मरम्मत, शिवाला में मंदिर जाने वाले मार्ग पर सड़क मरम्मत, भेलूपुर रेवड़ी तालाब मार्ग का सड़क मरम्मत तथा दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर सड़क मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।
इसके साथ ही नगर निगम की ओर से राजेन्द्र प्रसाद घाट पर कांवरियो के लिये शेड का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा चितरंजन पार्क, टाउनहाल, शिवपुर पांचों पांडवा, रथयात्रा आदि स्थानों पर कावंरियों के लिये शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां पर कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है। नगर निगम द्वारा शिवपुर एवं अन्य स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बल्ली, बैरेकेटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। गंगा घाटों पर सुरक्षित स्नान करने के लिये नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया है कि घाटों पर चेतावनी बोर्ड एवं रस्सी लगाया जाय, जिससे कोई दुर्घटना न हो। मुख्य अभियन्ता के द्वारा घाटों पर अस्थायी चेंजिग रूम बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। सावन के पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जायेगा, जिससे शहर में आने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।