वाराणसी में आशा बहुओं ने किया चक्काजाम, हल्ला बोल के नारे लगाए, न्यूनतम मानदेय तय करने की मांग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर आशा बहुओं ने बुधवार को वरूणा पुल स्थित अंबेडकर पार्क चौराहे के समीप चक्काजाम कर दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल के नारे लगाए। आशाओं ने न्यूनतम मानदेय निर्धारित करने की मांग की। चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। 

vns

विभिन्न मांगों को लेकर आशाएं मुखर हैं। आशा बहू कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधा सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में आशा बहुओं ने शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं वरूणा पुल स्थित अंबेडकर पार्क के समीप विरोध-प्रदर्शन के बाद सड़क जाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशाओं को समझाकर शांत कराया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। 

vns

आशा बहुओं ने कहा कि हम लोगों की ओर से वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में काम किए जा रहा है। हम लोगों की मांग है हमारा न्यूनतम मानदेय तय किया जाए। इसको लेकर कई बार सरकार से मांग की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आशाओं ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। चेताया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कामकाज ठप कर उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story