वाराणसी में 21 दिनों में 33 हजार मकान मालिकों ने हाउस टैक्स में छूट का उठाया लाभ, नगर निगम में जमा हुए इतने करोड़ रुपए

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर निगम के ओर से शहर के मकान मालिकों को 21 जुलाई से 30 सितम्बर तक 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके तहत बड़ी संख्या में काशीवासी इसका लाभ उठा रहे हैं। 11 अगस्त तक इस छूट का 33 हजार काशीवासियों ने लाभ उठाते हुए हाउस टैक्स जमा कराया है। इसमें 12 करोड़ रुपए नगर निगम में हाउस टैक्स के रूप में जमा किया गया है। 

आदमपुर जोन के अन्तर्गत 4900 भवन स्वामियों ने रु० 81.62 लाख, भेलूपुर जोन के अन्तर्गत 8572 भवन स्वामियों ने रु० 2.74 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 6462 भवन स्वामियों ने रु० 3.31 करोड़, कोतवाली जोन में 3142 भवन स्वामियों ने रु० 1.35 करोड़, वरूणापार जोन में 9812 भवन स्वामियों ने रु० 3.85 करोड़ तथा रामनगर जोन में 112 भवन स्वामियों ने रु० 1.39 लाख की धनराशि गृहकर के मद में जमा की गयी है। 

नगर निगम, वाराणसी के द्वारा भवन स्वामियों की सुविधा के लिये आनलाईन व्यवस्था की गयी है, जिससे कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट www.nnvns.org.on पर जाकर घर बैठे अपना गृहकर जमा कर सकता है। नगर आयुक्त के द्वारा भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर नगर निगम द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठायें।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story