पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में कर ली शादी, साथ जीने-मरने की खाई कसमें
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना स्थित राम-जानकी मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने सात फेरे लिए। इस दौरान एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी प्रेमी शुभम व उसी गांव की पूजा में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक-दूजे के लिए जीने-मरने की कसमें खाई थीं। हालांकि परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में मामला थाने पहुंचा। दोनों पक्षों की ओर से थाना में घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
प्रेमी प्रेमिका ने परिवारवालों की परवाह किए बगैर पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी कर ली। इस दौरान पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके चलते घरवाले भी कोई खास विरोध नहीं कर पाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।