‘मन की बात’ कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताई गहरी संवेदना, कहा - हर भारतीय का खून खौल रहा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई द्वारा रविवार को गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" का सामूहिक श्रवण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उपस्थित रहे। महानगर के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अजय मिश्रा ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस नृशंस हमले ने पूरे देशवासियों के दिलों को झकझोर दिया है। आतंकवादियों की यह कायराना हरकत उनकी क्रूर मानसिकता को दर्शाती है। मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांत करना चाहते हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की एकता इस चुनौती का मजबूती से मुकाबला करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पीड़ित परिवारों को जल्द ही न्याय मिलेगा और आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई और मजबूत होगी।

"मन की बात" कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंजन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने नेपाल को दवाइयां और वैक्सीन की बड़ी खेप भेजकर सहयोग का परिचय दिया है। साथ ही "सचेत" मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम और आपदा संबंधी जानकारी प्राप्त करने के महत्व पर भी बल दिया गया।

प्रधानमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि यह पहल 5 जून को एक वर्ष पूरा कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे धरती मां और अपनी जन्मदात्री मां के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाएं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में अब तक 70 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं, जिससे वह विश्व का अग्रणी ग्रीन एरिया बन गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के किसानों के सेव उत्पादन के प्रयासों की सराहना करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की चंपारण यात्रा और आगामी 10 मई को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ को याद करते हुए देशवासियों से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, एडवोकेट अशोक जाटव, चंद्रशेखर उपाध्याय, डॉ. रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, विनोद गुप्ता, अशोक पांडेय, मनोज भारद्वाज, राहुल, अजय गुप्ता, रजत जायसवाल, नीरज जायसवाल, हरि केसरी, प्रमोद यादव मुन्ना, जेपी सिंह, अवधेश राय, सुरेश अग्रवाल और शशि प्रकाश मिश्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Share this story