पहलवानों के समर्थन में ग्रामीणों ने किया 28 मई को राजातालाब में महिला सम्मान पदयात्रा का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातलाब के बीरभानपुर गांव में ग्रामीणों ने पहलवानों के समर्थन में महिला सम्मान बैठक का आयोजन किया। इस दौरान बैठक में 28 मई को महिला सम्मान पदयात्रा करने का फैसला लिया गया। मालूम हों कि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।

vns

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला एथलीट धरना दें रही हैं। जिसके समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा के बीरभानपुर गांव में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आराजीलाईन ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा किसान नेताओं के साथ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक में 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन उद्घाटन के अवसर पर महिला सम्मान पदयात्रा आयोजित करने का फैसला लिया गया। यह पदयात्रा 28 मई रविवार को सुबह दस बजे से राजातालाब चौराहे से होकर तहसील मुख्यालय तक जाएगा।

vns

बता दें कि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं और उसी दिन महिला पहलवानों का नए संसद भवन के समक्ष महिला सम्मान महापंचायत का ऐलान किया है। इस दौरान बैठक में विनय मौर्य, राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, राजेश पटेल, राजेश कुमार प्रजापति, सत्य प्रकाश, दिनेश पटेल, जयप्रकाश पटेल, संतोष कुमार, राजू वर्मा, हरि प्रकाश, आशीष, प्रदीप, साबिर अली, चन्द रतन, चन्द्रमा, अजीत सहित पंचायत प्रतिनिधियों और किसान नेताओं समेत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों उपस्थित थे।

vns
 

Share this story