सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में जनचौपाल, डीएम समेत आला अफसरों ने सुनी समस्याएं, विकास कार्यों का किया सत्यापन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में शुक्रवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी एस. राजलिंगम समेत अधिकारियों की टीम ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया। डीएम ने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया। जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल में स्थानीय सैकड़ो की संख्या में लोगो के साथ जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया। समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरती गई, तो ऐसे कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

चौपाल में राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, वृद्धा पेंशन, आंगनबाड़ी, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान कार्ड, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल योजना, सड़क, उज्जवला गैस, बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि से संबंधित कार्यों का सत्यापन किया गया। सरकार की मुख्य योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, हर घर नल जल योजना सहित ग्राम पंचायत की वर्तमान समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। चौपाल के पश्चात जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और सेवापुरी के विधायक नील रतन नीलू के प्रतिनिधि अदिति सिंह ने बरगद का पौधा रोपित किया। इस दौरान बीडीओ सुरेंद्र यादव, लेखपाल सचिव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story