मिर्जामुराद में शरारती तत्वों ने दिन में ही लगा दिया होलिका में आग, पुलिस ने सुझबुझ से मामला कराया शांत

mirjamurad holika
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव स्थित शर्मा बस्ती के समीप लगे होलिका को रविवार की दोपहर किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया। जिससे होलिका जलकर स्वाहा हो गया। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये। 

माहौल बिगड़ने की आशंका पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों ने उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सुझबुझ से मामले को शांत करा ग्रामीणों के सहयोग से लकड़ी आदि मंगा होलिका का स्वरूप दे अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि होलिका दहन के दिन रविवार को रात्रि की जगह दिन में ही लगभग बजे ही किसी शरारती तत्वों द्वारा होलिका में आग लगा दिए जाने से होलिका जलकर स्वाहा हो गया। कुछ समय के लिए मामला गर्म रहा, लेकिन पुलिस व पब्लिक के सामंजस्य से मामला सम्हाल फिर से होलिका का स्वरूप दिया गया।

थाना प्रभारी आनन्द कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले को शांत कर उक्त होलिका के पास पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story