मिर्जामुराद में साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बन अध्यापक के खाते से हजारों रुपये उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

Fraud
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव निवासी उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक से साइबर ठगों ने शुक्रवार को अपनी बातों में उलझा कर ओटीपी पूछ उनके खाते से 96 हजार रुपया उड़ा दिये। भुक्तभोगी अध्यापक ने थाने पहुंच साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा ऑनलाइन साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

करधना (मिर्जामुराद) गांव निवासी शर्फराज अंसारी भदोही जिले के गोपीगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात है। सुबह जब विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान एक नंबर से फोन आया फोन करने वाले ने खुद अपने आप को एसबीआई बैंक शाखा का कर्मचारी बताया। कहा कि आपका खाता अपडेट करना है। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी गया है। 

अपनी बातों में उलझा कर अध्यापक से ओटीपी पूछ खाते से 96 हजार रुपए उड़ा दिया। कई बार उस नंबर पर फोन किया गया परंतु उठा नही। पुलिस अध्यापक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story