मिर्जामुराद में गृह कलेश से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, मायके वालों ने शव लेने से किया इंकार

thana  mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव मे शुकवार देर रात एक 24 वर्षीया विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, रखौना (मिर्जामुराद) गांव निवासी आकाश कुमार ने चार वर्ष पूर्व क्षेत्र के एक गांव निवासिनी कुमकुम नामक युवती से प्रेम विवाह किया था। अंतर्जातीय होने के कारण युवक के घर वाले युवती को पसंद नहीं करते थे। घर में गृह कलह होने के कारण कुमकुम का पति आकाश पिछले 8 महिना से घर से गायब है। मृतका अपने ससुर, 12 वर्षीय ननद और अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। मृतका कुमकुम का उसके ससुर से आए दिन झगड़ा होता था। 

शुक्रवार की रात ससुर गुलाब के साथ झगड़ा कर विवाहिता अपने दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खुद को कमरे में बंद कर साड़ी के सहारे पंखे से लटक अपनी जान दे दी। इधर ससुर गुलाब अपने 4 वर्षीय पोता को लेकर फरार हो गया। घटना गांव में आग की तरफ फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी खजूरी पवन कुमार ने कमरे का दरवाजा तुड़वाकर शव को फंदे से उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकेतथा कुमकुम के मायके वालों को सूचना दी।  

मायके वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया और इस संबंध में वह कोई कार्रवाई भी नहीं चाहते हैं। फिलहाल पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतका के सास की मौत भी एक वर्ष पूर्व ट्रेन से कटकर हुई थी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story