चोलापुर में उचक्कों ने पहले किराये पर ली दुकान, फिर साफ़-सफाई के नाम पर दो लाख के गहने ले उड़े, महिलाओं के उड़े होश 

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चोलापुर में ज्वेलरी का दुकान खोलकर ज्वेलरी साफ़-सफाई के नाम पर उचक्के महिला का दो लाख रुपए का गहना ले उड़े। ठगी की जानकारी होने पर महिला के होश उड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, चोलापुर थाना क्षेत्र के अल्लोपुर ईमिलिया गांव बाजार में गुरुवार की दोपहर में ज्वेलरी शॉप खोलने के नाम पर पहले कटरा किराए पर लिया। इसके लिए उन्होंने बाकायदा मकान मालकिन को 100 रु०  भी दिए। वही गुरुवार को दुकान में पूजा-पाठ कर उचक्कों ने मकान मालकिन लालमणि देवी व पड़ोसन रमदेई देवी को प्रसाद दिया। इसके बाद उनके गले में चैन और मंगलसूत्र साफ़ सफाई के बहाने गहने लेकर फरार हो गए।

कुछ देर इंतजार के बाद मकान मालकिन ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया। मकान मालकिन और उनकी पड़ोसन का लगभग दो लाख का आभूषण लेकर ठग फरार हो गए। इस मामले की जांच में एसीपी व थाना प्रभारी जुटे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story