आईएमएस निदेशक ने किया न्यूरो पल्स का अनावरण

IMS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन शंखवार ने गुरुवार को निदेशक कार्यालय में न्यूरोलॉजी विभाग के न्यूरो पल्स का अनावरण किया। न्यूरोलॉजी विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए निदेशक ने कहा कि पेपर के संग्रहण से छात्रों को शैक्षणिक गतिविधि में सहयोग मिलेगा।

IMS

विभागाध्यक्ष प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि यह पहला प्रयास है, जिसमें पिछले एक वर्ष में विभाग की तरफ से विभिन्न इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित हुए सभी पेपर को संग्रहित किया गया है। आगे हर चार महीने में विभाग अब जर्नल प्रकाशित करेगा। संचालन रिसर्च एसोसिएट डॉ. प्रिया देव ने किया। अनावरण के मौके पर डीन रिसर्च प्रो. अशोक कुमार, टेलीमीडिसिन के समन्वयक प्रो. नीरज अग्रवाल, प्रो. दीपिका जोशी, प्रो. आरएन चौरसिया, डॉ. अभिषेक पाठक, डॉ. वरुण सिंह, डॉ. आनंद कुमार आदि  मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story