IMS BHU को मिले 27 जूनियर रेजिडेंट डाक्टर, बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में तैनाती
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में 27 नए रेजिडेंट डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। पिछले दिनों चयन प्रक्रिया पूरी हुई। 17 नए रेजिटडेंट को बीएचयू अस्पताल और 10 को ट्रामा सेंटर में तैनाती की गई है। एक साथ डाक्टरों की नियुक्ति से मरीजों के इलाज और जांच में सहूलियत होगी।
आईएमएस में जूनियर रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के बाद चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद 4 सितंबर को इसका परिणाम घोषित किया गया। इसमें 17 जूनियर रेजिडेंट को सरसुंदरलाल अस्पताल में तैनात किया गया है। इसमें महिला रेजिडेंट भी शामिल हैं।
ट्रामा सेंटर में भर्ती तीन महिला रेजिडेंट समेत कुल 10 लोगों की तैनाती की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार के अनुसार चयनित सभी 27 रेजिडेंट को अप्वाइंटमेंट लेकर भी भेजा गया है। सभी को 30 सितंबर तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संस्थान में आकर रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।