आईएमए वाराणसी शाखा का चुनाव आठ को, मतदान की कराई जाएगी वीडियोग्राफी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा के चुनाव 8 दिसंबर को कैमरे की निगरानी में होंगे। मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। मंगलवार को अध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के लिए 20 डॉक्टरों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया 28 नवंबर तक चलेगी। तीन साल बाद हो रहे इस चुनाव में गहमागहमी का माहौल है।

चुनाव अधिकारी व एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि नामांकन के दौरान कागजात की गहन जांच की गई। आईएमए कार्यालय से रामकुमार गुप्ता भी प्रक्रिया में शामिल रहे। 8 दिसंबर को मतदान के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। यह चुनाव आईएमए की पारदर्शी और निष्पक्ष छवि को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story