इमाम हुसैन का पुरा कुनबा क़र्बला के मैदान में उजड़ा... तीसरी मोहर्रम को रामनगर में निकला अलम का जुलूस
वाराणसी। शहीदाने क़र्बला की याद में तीसरी मोहर्रम बुधवार रात्रि को अलम का जुलूस वारीगढ़ही स्थित मरहूम सगीर हुसैन के घर से अंजुमने मुहाफ़िज़े अज़ा के तत्वाधान में निकाला गया। मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन ने इंसानियत को मंज़िल तक पहुँचाया। इसमें मज़हब, मसलक एवं मुल्क़ की कोई हद नही है। जहाँ जहाँ भी इंसान है वे इमाम हुसैन के शुक्रगुज़ार है।
इमाम हुसैन का पुरा कुनबा क़र्बला के मैदान में उजड़ गया। उनकी गोद के पाले बच्चे क़र्बला में मौत की नींद सो गये। अंजुमन मुहाफ़िज़े अज़ा ने अपने नौहो से लोगों की आँखे नम कर दी। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ टेंगरा मोड़ स्थित हसन बाग इमामबाड़े जाकर ठंडा हुआ।
जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना फरमान रज़ा, मौलाना तहज़ीबुल हसन, शब्बीर हुसैन रुस्तम, मुज्ज़म्मिल मिर्जा, सोनी मिर्जा, मिर्जा मुशीर हसन, समर अब्बास, इनाम रजा, युसूफ रिज़वी रईस, समद हुसैन, औन मिर्ज़ा, बाबू हुसैन, शमीम अख्तर, आज़म रिज़वी, शाबिहुल हसन फातमी, नक़ी हसन विक्की, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मेहंदी सल्लन, बाक़र रज़ा, एबाद रज़ा, कुमैल रज़ा, कुमैल, सरफराज़, बाक़र आब्दी, अरमान, राशिद आब्दी, सैफ रज़ा आदि लोग शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।