राहगीरों के लिए मुसीबत बना बीएचयू-भगवानपुर मार्ग पर अवैध वाहन स्टैंड, प्रशासन बना मूकदर्शक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से भगवानपुर मार्ग तक का हिस्सा इन दिनों अवैध वाहनों के अतिक्रमण का केंद्र बन गया है। यहां बिना अनुमति के जीप व अन्य वाहनों को खड़ा कर सवारियों को भरने का काम खुलेआम किया जा रहा है। यह स्थान न तो अधिकृत वाहन स्टैंड है और न ही प्रशासन से इसके संचालन की अनुमति ली गई है, फिर भी आधे सड़क मार्ग को कब्जा कर यह अतिक्रमण किया गया है।

vns

स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि यहां से बिहार जाने वाली जीपें अवैध रूप से खड़ी करके सवारी भरती हैं। जब कोई राहगीर या स्थानीय व्यक्ति विरोध करता है तो वाहन चालक झगड़े पर उतर आते हैं। आरोप है कि ये चालक अक्सर दबंगई दिखाते हैं और मनबढ़ तरीके से व्यवहार करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी प्रशासन द्वारा इन पर कोई कार्रवाई की योजना बनाई जाती है, तो उन्हें पहले से ही इसकी भनक लग जाती है और वे मौके से वाहन हटाकर भाग जाते हैं। इससे कार्रवाई निष्प्रभावी हो जाती है।

vns

यह मार्ग पहले ही सड़क खुदाई और निर्माण कार्य के चलते संकरा हो चुका है। ऊपर से आधे हिस्से पर अवैध वाहन खड़े होने से स्कूली बच्चों, मरीजों, तीमारदारों, बुजुर्गों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैरिज पार्टी और एंबुलेंस को भी जाम जैसी स्थिति से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस और लंका थाना क्षेत्र की चौकी पुलिस रोजाना इसी मार्ग से गुजरती है और कई बार ड्यूटी पर भी होती है, लेकिन उन्हें यह अवैध स्टैंड नजर नहीं आता। लोग इसे प्रशासनिक उदासीनता करार दे रहे हैं।


स्थानीय जनता की मांग है कि सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए, नियमित रूप से निगरानी हो और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि राहगीरों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है।

Share this story