रामनगर में 6 बीघा में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रामनगर वार्ड अंतर्गत बरईपुर क्षेत्र में करीब 6 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही। 

वीरेंद्र सिंह और राजू उपाध्याय द्वारा मौजा बरईपुर (नाले के पास), थाना अदलहाट, जिला मिर्जापुर में बिना किसी वैध स्वीकृति के लगभग 6 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अंतर्गत आवश्यक नोटिस जारी करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान जोन-5 के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक कुमार यादव एवं प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम मौके पर उपस्थित रही।

Share this story