10 बीघा में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, वीडीए ने बुलडोजर से कराया ध्वस्त
वाराणसी। अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए की टीम ने सारनाथ वार्ड में 10 बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। वहीं निर्माणकर्ताओं को बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए निर्माण न कराने की हिदायत दी। कार्रवाई से खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड के रमना में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए भोनू सिंह द्वारा 2 बीघा तथा बृजेश पाण्डेय द्वारा 4 बीघा एवं बराई उमरहा में अज्ञात द्वारा 4 बीघा पर अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत के बाद जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा।
पुलिस के सहयोग से जेसीबी लगाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा,ले-आउट पास कराए किसी भी सूरत में निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।