निरीक्षण के दौरान पकड़ी अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने जारी की नोटिस, दी सख्त हिदायत

वाराणसी। विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने जोन-02 के वार्ड सारनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध प्लाटिंग पकड़ी। इस अपर अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी की गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सारनाथ क्षेत्र के बरईपुर में सारंगनाथ मंदिर के समीप विरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। यह कार्य उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के प्रावधानों के विरुद्ध था। इस अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की गई।
निरीक्षण एवं कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता वर्तिका दुबे भी मौके पर उपस्थित रहीं। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व मानचित्र स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।