नगर निगम की 250 करोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जा, प्रशासन जल्द करेगा कार्रवाई
वाराणसी। नगर निगम की शहर में 250 करोड़ की 31 जमीनों पर अवैध कब्जा है। नगर निगम ने कुछ जमीनों की घेरेबंदी कराई है। वहीं अन्य अतिक्रमणकारियों की कुंडली तैयार कर ली गई है। जल्द ही कब्जा हटवाने की कार्रवाई होगी। खाली जमीन का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं-परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।
नगर निगम की काफी जमीनें सैकड़ों साल से गुमनाम हैं। निगम प्रशासन उन्हीं जमीनों को चिह्नित करने में जुटा हुआ है। सर्वे कर अवैध कब्जे वाली जमीनों की सूची तैयार कराई जा रही है। कई ऐसी संपत्तियां हैं, जो विवादित हैं, लेकिन निगम के दस्तावेज वह उसकी संपत्ति के रूप में दर्ज हैं। अवैध कब्जा मुक्त कराई गई जमीनों पर बोर्ड लगवाने के साथ ही जियो फेंसिंग भी कराई जाएगी।
सहायक नगर आयुक्त व प्रभारी अधिकारी राजस्व अमित शुक्ला ने बताया कि नगर निगम अपनी जमीन से कब्जा हटवाने की कार्रवाई कर रहा है। कई जमीन की घेरेबंदी कर संपत्ति रजिस्टर में दर्ज किया गया है। कुछ मामलों में विधिक परामर्श भी लिया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।