चार बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध कब्ज़ा, नगर निगम ने कराया मुक्त

nagar nigam action
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सरकारी संपत्तियों पर कब्जे के खिलाफ नगर निगम सख्त है। निगम के ओर से ऐसे कब्जेदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम ने ग्राम ऐढ़े में चार बीघा भूमि को कब्जेदारों से मुक्त कराया। 

nagar nigam action

नगर निगम ने उक्त जमीन को कब्जे में लेकर उस पर बैरेकेटिंग कराया। इस भूमि की कीमत लगभग चालीस करोड़ की बतायी जा रही है। ऐढ़े में यह भूमि नगर निगम की अभिलेखों में तालाब एवं पोखरे के रूप में दर्ज है, जिसे लोगो के द्वारा कब्जा किया जा रहा था एवं विवाद की स्थिति पैदा की गयी थी। 

nagar nigam action

नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण भूमि का परीक्षण एवं विवाद का निपटारा कराकर कब्जा मुक्त कराते हुये पीलर लगाकर बैरेकेटिंग कराये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त, नायब तहसीलदार नगर निगम,  अतिक्रमण विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम सम्मिलित थी।

nagar nigam action
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story