चार बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध कब्ज़ा, नगर निगम ने कराया मुक्त
वाराणसी। सरकारी संपत्तियों पर कब्जे के खिलाफ नगर निगम सख्त है। निगम के ओर से ऐसे कब्जेदारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम ने ग्राम ऐढ़े में चार बीघा भूमि को कब्जेदारों से मुक्त कराया।
नगर निगम ने उक्त जमीन को कब्जे में लेकर उस पर बैरेकेटिंग कराया। इस भूमि की कीमत लगभग चालीस करोड़ की बतायी जा रही है। ऐढ़े में यह भूमि नगर निगम की अभिलेखों में तालाब एवं पोखरे के रूप में दर्ज है, जिसे लोगो के द्वारा कब्जा किया जा रहा था एवं विवाद की स्थिति पैदा की गयी थी।
नगर निगम द्वारा सम्पूर्ण भूमि का परीक्षण एवं विवाद का निपटारा कराकर कब्जा मुक्त कराते हुये पीलर लगाकर बैरेकेटिंग कराये जाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त, नायब तहसीलदार नगर निगम, अतिक्रमण विभाग एवं प्रवर्तन दल की टीम सम्मिलित थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।