मालिनी अवस्थी के लोकगायन पर झूमे आईआईटियंस, संस्थान की सुविधाओं से हुए रूबरू 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के नवप्रवेशी छात्रों के लिए गुरुवार को स्वतंत्रता भवन में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को वीडियो स्क्रीनिंग के जरिये वाराणसी और आईआईटी बीएचयू के इतिहास से रुबरू कराया गया। इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय संगीतकार और त्रावणकोर के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्य प्रिंस राम वर्मा ने छात्रों से वार्ता की और अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने शास्त्रीय संगीत की प्र्रस्तुति भी दी। स्टूडेंट काउंसिल सर्विस के फैकल्टी इंचार्ज डॉ वी. रामानाथन ने उनको सम्मानित किया। देर शाम पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने लोकगायन की प्रस्तुति से समां बांध दिया। 

vns

एकेडमिक अफेयर्स के एसोसिएट डीन प्रोफेसर अनुराग ओहरी ने संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसके उपरांत चेयरमैन काउंसिल ऑफ वार्डन प्रोफेसर राजेश कुमार उपाध्याय ने हॉस्टल सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने रात 10 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर न निकलने के नियमों से अवगत कराया। बताया कि मेडिकल इमरजेंसी या अन्य आवश्यकता पड़ने पर सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ेगी। छात्रों के सुरक्षा के संबंधी सवालों पर उन्होंने बताया कि सभी हॉस्टल में तकरीबन 256 कैमरे लगाए जा रहे हैं। 

इसके उपरांत चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संजय सिंह ने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा, प्रोक्टोरियल बोर्ड, सिक्योरिटी गार्ड, महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ, रोड बैरियर आदि की जानकारी दी। इसके उपरांत चीफ लाइब्रेरियन प्रोफेसर सेंथिल राजा ए. ने लाइब्रेरी सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों के मनोरंजन के लिए क्विज का आयोजन भी किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसिल सर्विस (सखा) की प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों को स्टूडेंट वेलनेस की जानकारी दी गई। इस अवसर पर साइकोलॉजी, मेंटल हेल्थ की महत्वता के बारे में ऑन कैंपस काउंसलर डॉ लक्ष्मण यादव और सुश्री सौम्या श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story