IIT BHU के स्टूडेंट एकेडमिक सेंटर का निर्माण जल्द, केंद्र में सभी क्लबों के होंगे आफिस 

IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में स्टूडेंट एकेडमिक सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। केंद्र में सभी ब्लाकों के आफिस होंगे। इस साल के अंत तक सेंटर बनकर तैयार होने की उम्मीद है। 

आईआईटी बीएचयू के 1980 बैच के छात्र रहे राज यावतकर ने 13.28 करोड़ रुपये दिए हैं। इसी धनराशि से सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। सेंटर का नाम राज यावतकर स्टूडेंट एकेडमिक सेंटर होगा। तीन फ्लोर में आईआईटी बीएचयू के सभी क्लबों के डेडिकेटेड आफिस होंगे। 

सेंटर निर्माण के बाद छात्रों को कार्यक्रम का आयोजन के लिए इधर-उधऱ भटकना नहीं होगा। संस्थान की ओर से भी आयोजन किए जा सकेंगे। स्टूडेंट एकेडमिक सेंटर में कंप्यूटर सेंटर बनाने पर भी विचार हो रहा है। 

सेंटर में फिल्म एंड मीडिया सेल, गेम्स एंड स्पोर्ट्स काउंसिल, साइंस एंड टेक्नालाजी काउंसिल, सोशल सर्विस काउंसिल, स्टूडेंट एल्युमिनी इंटरेक्सन सेस क्लबों के आफिस होंगे। इनकी ओर से होने वाली अलग-अलग एक्टिविटी भो होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story