IIT BHU का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को, मेधावियों को मिलेगा मेडल
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को आयोजित होगा। इसमें मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। इसको लेकर संस्थान तैयारियों में जुटा है।
आईटी बीएचयू को 2012 में आईआईटी का दर्जा मिला। संस्थान इस बार सत्र संचालन के 13वें वर्ष में है। इस बार आईआईटी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह के लिए मुख्य अतिथि के नामों पर मंथन किया जा रहा है।
दीक्षांत समारोह को लेकर अंतिम निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग में लिया जाएगा। बैठक शीघ्र होने की उम्मीद है। दीक्षांत समारोह की सूचना संस्थान की ओर से अपनी वेबसाइट पर साझा की गई है। पिछले साल 1600 छात्र-छात्राओं में उपाधियां बांटी गई थीं। वहीं 67 को मेडल प्रदान किए गए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।