IIT BHU में शिक्षकों की ट्रेनिंग मई में, 8 बिंदुओं पर होगा फोकस
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की टीचिंग लर्निंग सेंटर की ओर से 6 से 15 मई तक शिक्षकों के लिए आनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसमें उच्च शिक्षा, अनुसंधान समेत 8 बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा। आईआईटी प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की है।
शिक्षकों के लिए एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन पर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसमें शिक्षकों को नई शिक्षा नीति से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
आईआईटी बीएचयू ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा की है। प्रशिक्षण में उच्च शिक्षा और समाज, अनुसंधान और विकास समेत आठ प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।