IIT BHU छात्रा से दुष्कर्म आरोपितों की मजिस्ट्रेट के सामने होगी शिनाख्त परेड

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपितों की शिनाख्त परेड मजिस्ट्रेट के सामने कराई जाएगी। आरोपितों की जिला जेल में परेड होगी। कमिश्नरेट पुलिस टेस्ट आईटेंटिफिकेशन आफ परेड (टीआईपी) की तैयारी शुरू कर दी है। 

इस प्रक्रिया के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त होंगे। जेल में पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने आरोपितों की शिनाख्त करेगी। गवाह की विश्वसनीयता स्थापित करने के लिए इस तंत्र का उपयोग ज्यादातर उन मामलों में किया जाता है, जहां गवाह ने अपराध स्थल को छोड़कर आरोपित को और कहीं न देखा हो। 

एक नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद छात्रों में आक्रोश था। व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन हुआ था। पुलिस ने घटना के दो माह बाद 31 दिसंबर को आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित फिलहाल, न्यायिक हिरासत में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story