IIT BHU छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म : BHU के पूर्व छात्र के प्रतिनिधि मंडल ने किया आरोपियों को पकड़ने की मांग
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर गुरुवार को पूर्व सांसद और विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारी राजेश मिश्रा और पूर्व विधायक और BHU के पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने वाराणसी कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मुलाकात की। इसके साथ ही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई और निर्दोषों को न फंसाने के लिए पत्रक सौंपा।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने BHU एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाया कि सुरक्षा पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं है। यही वजह है कि आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर निंदा व्यक्त किया।
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से जानकारी साझा करने से इंकार किया। कमिश्नर ने कहा कि छात्रा का 161 और 164 में मजिस्ट्रेट के सामने कलमबंद बयान हो चुका है। छात्रा का मेडिकल कराया जा चुका है, लेकिन ये जानकारी वो कोर्ट को देंगे। उनसे जब सवाल किया गया कि सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आ रही है इसपर कमिश्नर ने कहा कि वह बढ़ी हुई धाराओं सहित इस मुद्दे पर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकते वो जो भी जानकारी होंगी कोर्ट को बताएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।