कॉलेज की फीस जमा करने पर साइबर जालसाजों ने IIT- BHU के छात्र को लगाया 12 लाख का चूना, उड़ाये एजुकेशन लोन के पैसे
जानकारी के मुताबिक, बरेली के हंस आश्रम शास्त्री नगर के मूल निवासी अंश वर्धन ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की भिखारीपुर शाखा से एजुकेशन लोन ले रखा है। उनकी फीस दिसंबर 2023 में बैंक की ओर से जारी की गई थी। मार्च 2024 में संस्थान से सूचना मिली कि उनकी फीस अभी तक जमा नहीं हुई है।
बताया कि अप्रैल में उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने फीस संबंधित विवरण मांगा और कहा कि एक लिंक भेज रहा हूं। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उनकी 15 लख रुपए की एफ़डी तोड़कर 12 लाख 27 हजार 827 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। साइबर क्राइम पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।