IIT BHU के छात्र संसद का चुनाव, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आईडीडी छात्र बृजेंद्र सिंह बने वाइस प्रेसिडेंट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में छात्र संसद का चुनाव हुआ। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्र संसद चुनाव में 51 संसद सदस्य चुने गए। इन सदस्यों ने इन्होने वाइस प्रेसिडेंट के लिए वोट डाले। इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पांचवें वर्ष के आईडीडी छात्र बृजेंद्र सिंह को 28 और यश अग्रवाल को 23 वोट मिले बहुमत वोट प्राप्त हुए। इसमें बृजेंद्र सिंह को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्टूडेंट्स जिमखाना के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा 16 अगस्त को की गई थी। इसमें 32 फैकल्टी सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की एक चुनाव परिषद (ईसी) का गठन किया गया। ईसी का नेतृत्व प्रो. आर. के. सिंह ने मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के रूप में किया और उप सीईओ के रूप में डॉ. किशोर सरवाडेकर, डॉ. अखिलेंद्र पी. सिंह, डॉ. संजय कुमार, और डॉ. प्रमोद सोनी द्वारा समर्थन किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरके.सिंह ने बताया कि चुनाव 40 सीटों के लिए आयोजित किए गए थे, जबकि पीजी और पीएचडी सीटों के उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए थे। मतदान 31 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तीन केंद्रों में 12 मतदान बूथों पर हुआ। कुल 4974 पंजीकृत मतदाताओं में से 3426 छात्रों ने अपने वोट डाले। सबसे अधिक मतदान (82.34%) यूजीडी के दूसरे वर्ष के छात्रों में देखा गया।

चुनाव प्रक्रिया को 40 से अधिक फैकल्टी सदस्यों और 30 से अधिक कर्मचारियों की एक टीम द्वारा सुचारू रूप से संपन्न किया गया। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 30 से अधिक कर्मियों और आईआईटी (बीएचयू) के प्रोरेक्टर कार्यालय द्वारा 100 से अधिक सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई थी। सांसदों का शपथ ग्रहण 4 सितंबर को हुआ। इसके बाद उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रो. राजेश कुमार, डीन (छात्र मामले) ने की। पूर्व उपाध्यक्ष, प्रणव सुरेश के भाषण और डॉ. सूर्य देव यादव के धन्यवाद ज्ञापन किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story