IIT BHU में शैक्षणिक कैलेंडर जारी, समर टर्म और काशी यात्रा की तिथियां तय

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार कक्षाओं का संचालन दो जनवरी से शुरू हो गया। लेट फीस के साथ विद्यार्थी 6 जनवरी तक पंजीकरण करा सकेंगे। वहीं मिड टर्म परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी, जबकि समर टर्म का आयोजन 18 मई से 22 मई तक किया जाएगा।

संस्थान प्रशासन के अनुसार, सत्र 2025-26 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें 6 जनवरी तक लेट फीस के साथ पंजीकरण का अवसर दिया गया है। इसके बाद किसी भी स्थिति में रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आज से नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी और सभी विभागों को समय सारिणी के अनुसार शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

शैक्षणिक कैलेंडर के तहत वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘काशी यात्रा’ का आयोजन 16 से 18 जनवरी के बीच किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है। संस्थान प्रशासन ने बताया कि काशी यात्रा के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

इसके अलावा, समर टर्म 18 मई से 22 मई तक चलेगा, जिसमें इच्छुक छात्र अतिरिक्त पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकेंगे। समर टर्म का उद्देश्य छात्रों को अपने अकादमिक प्रदर्शन में सुधार का अवसर प्रदान करना है। मिड टर्म परीक्षाओं के बाद सेमेस्टर के शेष पाठ्यक्रमों को पूरा किया जाएगा। शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने से छात्रों को पूरे सत्र की स्पष्ट रूपरेखा मिल गई है, जिससे वे अपनी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों की बेहतर योजना बना सकेंगे।

Share this story