IIT BHU में जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन ओपन हाउस सत्र, छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया, छात्रावास सुविधा के बाबत दी जानकारी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। IIT BHU द्वारा जेईई (एडवांस्ड) 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए एक विशेष ऑनलाइन "ओपन हाउस सत्र" का आयोजन किया गया। यह सत्र अपराह्न 3:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें भावी छात्रों और उनके परिजनों को संस्थान की अकादमिक संरचना, छात्र जीवन, परिसर सुविधाएं और प्लेसमेंट प्रणाली की समग्र जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने की। उन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आईआईटी (बीएचयू) एक जीवंत, समावेशी और शोध-उन्मुख शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों के लिए स्कूल से कॉलेज तक के बदलाव को सहज, प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण बनाना है।

सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों में लचीलापन, छात्रावास एवं मेस सुविधाएं, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की प्रक्रिया, अनुसंधान की संभावनाएं तथा समग्र छात्र जीवन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न अधिकारियों ने अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया, जिससे उन्हें संस्थान के बारे में व्यावहारिक समझ विकसित करने में सहायता मिली। सत्र में भाग लेने वाले अभ्यर्थी और परिजन, संस्थान के प्रति विश्वास और उत्साह से भरे नजर आए।

इस सत्र में संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी और संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. देवेंद्र सिंह (डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. ए. पी. हर्षा (अध्यक्ष, जेईई), प्रो. इंद्रजीत सिन्हा (सह-डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. राजेश कुमार (डीन, छात्र कार्य), प्रो. हीरालाल प्रामाणिक (डीन, संसाधन एवं पूर्ण छात्र), प्रो. राकेश कुमार सिंह (अध्यक्ष, काउंसिल ऑफ वार्डन), प्रो. राजेश कुमार (डीन, अनुसंधान एवं विकास), प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव (समन्वयक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ), और डॉ. किशोर पी. सरवडेकर (उप-समन्वयक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ) शामिल थे।

Share this story