IIT BHU में आधुनिक कैफेटेरिया का शुभारंभ, छात्रों को होगी सहूलियत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में छात्र और स्टाफ के लिए बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित कैफेटेरिया का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में इसका लोकार्पण किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस कैफेटेरिया से छात्रों को सहूलियत होगी। 

जीटीएसी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. मेघांशु वशिष्ठ, सदस्य डॉ. वी.एन. लाल, डॉ. मेधा झा और सदस्य सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे ने भी आयोजन में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर छात्रों और कर्मचारियों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

vns

कैफेटेरिया के समन्वयक प्रो. अमित त्यागी ने बताया कि यह कैफेटेरिया संस्थान द्वारा छात्रों और स्टाफ के लिए बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। आधुनिक डिज़ाइन और आरामदायक वातावरण के साथ तैयार किया गया यह नया कैफेटेरिया गुणवत्तापूर्ण और किफायती भोजन प्रदान करेगा। इसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का समावेश किया गया है, जिससे छात्रों और स्टाफ की विविध भोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इस कैफेटेरिया की एक विशेष पहल ‘रीडिंग कॉर्नर’ है, जहां प्रेरणादायक और आत्म-विकास पर केंद्रित पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्र इस कोने में पुस्तकें दान कर सकते हैं और दूसरों के साथ साझा अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।

अपने उद्घाटन भाषण में निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा, “यह कैफेटेरिया सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि संवाद, सहभागिता और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का माध्यम भी बनेगा।” उन्होंने इसे आईआईटी (बीएचयू) की अकादमिक और सांस्कृतिक जीवंतता का नया केंद्र बताया। इस दौरान डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. एन.के. मुखोपाध्याय, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स प्रो. राजेश कुमार, प्रो. इन्चार्ज प्रो. रंजीत महंती, चेयरमैन, आईडब्ल्यूडी प्रो. एस.बी. द्विवेदी, चेयरमैन, काउंसिल ऑफ वॉर्डन प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो. संजय सिंह, प्रो. एस.के. श्रीवास्तव, प्रो. आभा मिश्रा, जीटीएसी प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. मेघांशु वशिष्ठ (अध्यक्ष), डॉ. वी. एन. लाल एवं डॉ. मेधा झा (सदस्य), प्रदीप कुमार दुबे (सदस्य सचिव), छात्रगण और संस्थान के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story