IIT (BHU) की टीम का IIT दिल्ली के सांस्कृतिक महोत्सव "Rendezvous 2024" में बेहतरीन प्रदर्शन
जिमखाना के सांस्कृतिक काउंसलर डॉ. अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित साइ-टेक क्विज में देव राज आर, अंकित शर्मा और प्रियदर्शी अनुपम की टीम ने सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही, मेजर चंद्रकांत द्वारा आयोजित "फील्ड मार्शल क्विज" में अंकित शर्मा, देव राज आर और ताहा हसन खान ने अंडर-25 श्रेणी में दूसरा स्थान अर्जित किया।
अंकित शर्मा, आयुष भट्ट और ताहा हसन खान ने स्पोर्ट्स क्विज के फाइनल में भी जगह बनाई, जबकि देव राज आर ने सामान्य "लोन वुल्फ" फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिमखाना के अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार ने इन उपलब्धियों को टीम के कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया, जो संस्थान की प्रतिभा को और निखारने में सहायक हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।