IGNOU में आनलाइन कोर्स में एडमिशन की डेट बढ़ी, ऐसे करें आवेदन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय ने फ्रेश एडमिशन की डेट बढ़ाकर 10 सितंबर कर दिया है। यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट अवेयरनेस प्रोग्राम जैसे पाछ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फार्म आनलाइन माध्यम से इन्गू की आफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर फार्म भरा जा सकता है। 

ऐसे करें आवेदन 
इन्गू की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर जुलाई 2024 सेशन एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आनलाइन और डिस्टेंस प्रोग्राम का चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीयन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल भरकर फार्म को पूर्ण करना होगा। अंत में भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना होगा।

वाराणसी केंद्र से संचालित होते हैं 110 कोर्स 
इन्गू के वाराणसी स्थित क्षेत्रीय केंद्र से 110 कोर्स संचालित होते हैं। इसके अंतर्गत 19 जिलों के 32 अध्ययन केंद्रों पर विद्यार्थियों को अपने अध्ययन कार्य पूर्ण करने की सुविधा प्रदान की गई है। क्षेत्रीय निदेशक उपेंद्रनभ त्रिपाठी के अनुसार रोजगारपरक व अन्य कोर्स के लिए अभ्यर्थी सीधे नामांकन करा सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story