शहर में कहीं भी आग लगे तो इन नंबरों पर दें सूचना, तत्काल पहुंचेगी दमकल की टीम

fire accident in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में गर्मी शुरू होते ही आगजनी के केसों में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले कुछ सप्ताह का रिकॉर्ड देखें तो शहर में कई स्थानों पर आग लगने की कई ख़बरें आई है। 

अक्सर देखा जाता है कि आग लगने पर लोग पुलिस को 112 नंबर पर सूचित करते हैं। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम के लोग अग्निशमन विभाग को फोन करते हैं। तब जाकर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना होती हैं। 

इस पूरे प्रोसेस में लगभग 4-5 मिनट का समय लगता है और घटनास्थल तक दमकल के पहुँचने में देर होती है। ऐसे में अग्निशमन विभाग ने जनपद के पांच कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। जिससे आमजन किसी भी आगजनी को घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दे सकें। 

इन नंबरों पर करें कॉल

अग्निशमन केंद्र पिंडरा –    7839864836

अग्निशमन केंद्र चेतगंज –    9454418602

अग्निशमन केंद्र भेलूपुर –    9454418604

अग्निशमन केंद्र कोतवाली –  7839864835

अग्निशमन केंद्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर - 9454418606
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story