सड़कों का काम पूरा नहीं हुआ तो अभियंताओं पर गिरेगी गाज, एक्सईएन के जवाब से प्रमुख सचिव असंतुष्ट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शहर में चल रहे सड़कों के चौड़ीकरण कार्य और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान शहर की छह सड़कों के चौड़ीकरण कार्य पर एक्सईएन से सवाल किया। प्रमुख सचिव एक्सईएन के जवाब से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने बिना विवाद वाले स्थलों की सड़कों का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं लापरवाही पर सहायक व अवर अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

उन्होंने एक्सईएन से एक-एक सड़कों के बारे में पूछा। एक्सईएन ने सवालों के जबाब दिए, लेकिन प्रमुख सचिव उनके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए छह सड़कों की प्रगति में आने वाली समस्याओं के बारे में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ रिपोर्ट तैयार करने भेजने को कहा। 

उन्होंने कहा कि जहां कोई विवाद नहीं है, वहां काम पूरा होना चाहिए। लापरवाही बरतने वाले सहायक व अवर अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई तय है। 21 फरवरी को फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story