परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग बूथों पर है तो परेशान न हों, वोटर हेल्पलाइन पर करें आवेदन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी 2024 को कर दिया गया है। यदि एक ही परिवार के मतदाताओं के नाम अलग-अलग बूथों पर हों तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य रूप से देख लें। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है या परिवार के सदस्यों का नाम अलग-अलग बूथों में हैं, तो वे मोबाइल नम्बर 9454417036 पर या टोल फ्री नम्बर-1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराए जाने की जानकारी एवं मतदाता सूची से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त मतदाता आयोग के वेबसाइट https://Voters.eci.gov.in तथा अपने मोबाइल पर VHA Voter Helpline App (VHA) Install कर स्वयं आवेदन कर सकतें है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story