‘समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन को होंगे बाध्य’ सीर क्षेत्र में मांगों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में सीवर व नाली की गंभीर समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी धरनारत हो गए। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के लोगों को सत्ता पक्ष द्वारा अनदेखी का आरोप लगाया।
सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में धरनारत स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री, यहां के विधायक भाजपा गठबंधन से, यहां के पार्षद बीजेपी के, सरकार बीजेपी की, उसके बावजूद यहां की जनता इन गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।
बताया जा रहा है कि सीर गोवर्धनपुर वार्ड में प्रत्येक वर्ष संत रविदास जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री विदेशो से श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं। फिर भी यहां कोई भी विकास का कार्य नहीं किया जाता है।
सपा नेता अमन यादव ने आरोप लगाया कि यहां पर नेता सिर्फ दलित वोट बैंक की राजनीति करने आते हैं। आज धरने पर बैठ कर सरकार को चेतावनी देने का कार्य किया गया है। जल्द से जल्द इन समस्याओं से क्षेत्र की जनता को छुटकारा नहीं मिला, तो आगे और भी बड़ा आंदोलन करने के लिए क्षेत्रीय जनता बाध्य होगी।
धरने में मुख्य रूप से अमन यादव, राम फौजी, गणेश प्रधान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमेश यादव, जयंतु महाराज, अनिल यादव अजय सोमारू राम यादव शिवपूजन, मठल्लू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।