आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर फंड से काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को भेंट की एंबुलेंस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईडीबीआई बैंक की ओर से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को एक एंबुलेंस दान स्वरूप प्रदान की। यह एंबुलेंस (मारुति ईको) श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रस्ट को सौंपी गई है।

इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में आईडीबीआई बैंक के अंचल प्रमुख मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी कई गणमान्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और बैंक प्रबंधन के इस सामाजिक सरोकार की सराहना की।

बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह पहल समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी को दर्शाती है। मंदिर ट्रस्ट ने भी आईडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एंबुलेंस से श्रद्धालुओं को आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सकेगी।

Share this story