संसद में उठाउंगा वाराणसी के ढाब इलाके की आवाज : बीरेंद्र सिंह  

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव स्थित ढाब क्षेत्र के रामचंदीपुर में सोमवार को चौपाल लगाकर चन्दौली सांसद बीरेंद्र सिंह ने ढाबवासियों की समस्याओं को सुना। बद्रीनारायण, लालजी, मगन निषाद आदि ढाबवासियों ने कहा कि प्रति वर्ष बाढ़ के दिनों में हो रही कटान से ढाब के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। 

पिछले बीस वर्षों से अब तक 80 एकड़ से अधिक उपजाऊ भूमि सोता में समाहित हो चुकी है। रामपुर बस्ती दो भागों में बंट गयी। इस पर सांसद ने बंधी विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर आधुनिक टेक्नोलॉजी जीवो कटर से तटबंध बनाने के लिए स्टीमेट बनाने को कहा। चौपाल में लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से हमारा पुराना लगाव है। ढाब के अस्तित्व की आवाज संसद में उठाऊंगा और समय रहते आधुनिक टेक्नोलॉजी और जीवो कटर से कटान रोधी तटबंध बनवाकर ढाब की सुरक्षा की जायेगी।

इसके अलावा बाढ़ प्रभावित गोबरहां, मोकलपुर, रामपुर इत्यादि गांवों का स्थलीय दौरा किया। उनके साथ उमेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष अक्षय कुमार बबलू, संजय सोनकर,एसपी छोटू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story