अब कभी नहीं देखूंगा नाना पाटेकर की फिल्म, मेरे पास आकर माफी मांगे, नाना के समर्थक को थप्पड़ मारने पर चहुंओर निंदा
वाराणसी। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने जिस समर्थक को थप्पड़ मारा था, वह अब सामने आ गया है। उसने हकीकत बयां की। बोला कि अब नाना पाटेकर की फिल्म कभी नहीं देखूंगा। फिल्म अभिनेता जो कह रहे हैं, वह सही नहीं है। उन्होंने सेल्फी लेने की बात कहने पर थप्पड़ मारा था और बाउंसरों को लगवाकर मुझे वहां से हटवा दिया। हालांकि इस मामले में नाना पाटेकर माफी मांग चुके हैं।
महमूरगंज निवासी राज सोनकर दिवाली के दिन दोपहर में दशाश्वमेध घाट गया था। वह गंगा स्नान और मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचा था। वहां पहुंचा तो पता चला कि शूटिंग हो रही है और नाना पाटेकर आए हैं। ऐसे में उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने की ईच्छा हुई। बताया कि शूटिंग के कई रीटेक देखे उसके बाद जब वह फ्री हुए तो हमने बाउंसर के हटने के बाद अंदर जाकर सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की, जैसे ही उन्होंने देखा मुझे थप्पड़ मार दिया और बाउंसर से कहा कि इसे यहां से हटवाओ। मुझे वहां से हटा दिया गया। उसके बाद मैं काफी देर तक वहां रहा और फिर लौट आया।
राज ने कहा कि नाना पाटेकर बड़े अभिनेता हैं, लेकिन इस तरह किसी को थप्पड़ मारना उचित नहीं है। उन्हें अब आकर मुझसे माफ़ी मांगनी होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।