‘तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...’ 11वीं के छात्र को बीए की छात्रा से हुआ प्यार, थाने पर घंटों चली पंचायत

love affair
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना परिसर में रविवार को प्रेम प्रसंग का एक मामला प्रकाश में आया है। थाना परिसर में एक 11वीं का किशोर नाबालिग छात्र प्रेमी व बीए (प्रथम वर्ष) का एक प्रेमिका आपस में शादी करने की जिद पर अड़े रहे।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11वीं क्लास में पढ़ने वाला एक किशोर छात्र अपने से दो वर्ष बड़ी युवती पर अपना दिल दे बैठा। परिजनों के असहमति के बाद भी दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल आपस में रिश्तेदार हैं। एक वर्ष पूर्व जंसा थाना क्षेत्र के गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में नैना चार हो गया और एक दूसरे के घर आने जाने से दोनों के बीच करीबियां बढ़ गई। 

कार्यक्रम में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार कर दिल दे बैठे। लड़के ने अपने से बड़ी युवती के सामने अपने मन की बात कही और दोनों सहमत हो गए। इस दौरान दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी गुजारने के लिए तैयार हो गए। 

दोनों ने अपने परिजनों को अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया, लेकिन दोनों के परिजनों ने प्रेम संबंध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। घरवालों की नाराजगी के बाद भी प्रेमी युगल एक दूसरे को साथ रहने के लिए जिद्द पर अड़े रहे। रविवार को किशोर व प्रेमिका मिर्ज़ामुराद थाने पहुंच शादी करने के लिए जिद पर अड़ गए। दोनों के परिजनों ने काफ़ी मान मनौअल किया। लेकिन प्रेमी युगल परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने भी काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों सुनने को तैयार नहीं थे। रविवार की शाम तक पंचायत चलती रही।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story