27 सितंबर तक चलेगी हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 सितंबर तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है। 

हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 27 सितंबर और गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर तक चलेगी। जलना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 25 सितंबर तक कर दिया गया है। छपरा-जलना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चलेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार जलना से 13 जून से 24 जुलाई तक जलना-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बदले हुए मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं छपरा-जलना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story