पहली पत्नी को घर से निकाल पति ने की दूसरी शादी, दी जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने कमिश्नर से लगाई गुहार

vns crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दहेज़, जान से मारने की धमकी और दूसरी शादी करने के मामले में पुलिस कमिश्नर ससुराल पक्ष की शिकायत की है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवाहिता के पति, ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है। जिसके बाद बड़ागांव थाने की पुलिस दहेज प्रथा अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

कमिश्नर से की गई शिकायत के मुताबिक, बड़ागांव के देवचन्दपुर गांव की रहने वाली सोनी सिंह की शादी शादी जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव निवासी सभाजीत सिंह के पुत्र मनीष सिंह के साथ 11 जून 2010 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। जिससे दोनों को एक बेटी भी हुई। ससुराल में विवाद के चलते विवाहिता शादी के तीन साल बाद से ही मायके में रहकर जीवन यापन करने लगी। जिसमें भरण पोषण का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। 

पीड़िता के मुताबिक, 30 मई 2023 को जब वह अपने ससुराल रहने गई, तो ससुराल पक्ष के पति, ससुर सहित सास मनोरमा देवी,जेठ उपेन्द्र राय एवं उर्मिला सिंह ने कहा कि हमने मनीष की दूसरी शादी कर दी है। जिससे उसे एक बच्चा भी है और हम तुम्हें यहां रहने नहीं देंगे दोबारा अगर गांव में दिखी तो पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देंगे। इस दौरान विवाहिता को भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई। जिससे आहत विवाहिता ने न्याय दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अब इस मामले में विवाहिता के पति समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज़ प्रथा व सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story