राजातालाब में सर्व सेवा संघ के समर्थन में सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन, आश्रम की जमीन वापस करने की मांग

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे विभाग द्वारा राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र पर अवैध कब्जे और इसके ढहाए जाने के विरोध में लोक समिति और दिहाड़ी महिला कामगार मजदूर संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। आराजी लाइन ब्लॉक के दर्जनों गांवों से आई महिलाएं राजातालाब बाजार में इकट्ठी होकर इस केंद्र को प्रशासन और सरकार के कब्जे से बचाने के लिए एकजुट हुईं। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर "सर्व सेवा संघ पर कब्जा बंद करो", "गांधी विचारों पर हमला बर्दाश्त नहीं" जैसे नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। 

varanasi

ज्ञात हो कि 22 जुलाई 2023 को स्थानीय और रेल प्रशासन ने सर्व सेवा संघ के राजघाट परिसर पर कब्जा कर लिया था और 12 अगस्त 2023 को इसके 45 भवनों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इस घटना के खिलाफ देशभर के गांधीवादी कार्यकर्ता 11 सितंबर से आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर 100 दिनों के सत्याग्रह उपवास पर बैठे हैं।

varanasi

लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि सत्याग्रह के समर्थन में गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सर्व सेवा संघ के संयोजक रामधीरज भाई ने आरोप लगाया कि सरकार इस ऐतिहासिक जमीन को जबरन हड़पना चाहती है, और जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता, वे विरोध जारी रखेंगे।

varanasi

धरने का नेतृत्व नंदलाल मास्टर और रामधीरज ने किया, जबकि संचालन सोनी ने किया। इसमें अनीता, सोनी, रामवचन, शिवकुमार, मधुबाला, मनीषा, सुनील मास्टर, पुष्पा, सरोजा, बिंदु, ममता, मुन्नी, हीरावती, रानी, सबीना, और रुखसाना सहित कई लोग शामिल हुए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story