रामनगर के शास्त्री अस्पताल में सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा, बड़ी दुर्घटना टली

Ramnagar
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर के शास्त्री अस्पताल में बीती रात एक सैकड़ों साल पुराना पीपल का विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ रात के समय गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के उत्तरी हिस्से में स्थित इस पेड़ के नीचे एक मजार भी थी, जो पेड़ के गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालाँकि, पेड़ गिरने के दौरान किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई।

varanasi

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. गिरीश द्विवेदी ने बताया कि पेड़ की उम्र बहुत पुरानी थी और यह काफी जर्जर हो चुका था। भारी बारिश के दौरान यह अचानक जड़ से उखड़ गया और गिर पड़ा। संयोगवश, यह घटना रात के वक्त हुई, जब आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

इस हादसे में मजार को तो नुकसान पहुँचा, लेकिन अस्पताल परिसर और अन्य संपत्ति सुरक्षित रही। सीएमएस डॉ. द्विवेदी ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि पेड़ गिरने से किसी प्रकार की मानव क्षति नहीं हुई है, और इसे एक प्राकृतिक घटना के रूप में देखा जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story