ज्ञानपुर नहर में पानी न आने से सैकड़ों गांव के किसान परेशान

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानपुर प्रखण्ड नहर में अभी तक पानी न आने से सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ बोई गयी गेंहू की फसल की सिंचाई पानी के अभाव के कारण नहीं हो पा रहा है। इससे किसान अब चिंतित नजर आ रहे हैं। क्योंकि गेहूं की बुआई एक महीना के करीब हो जाने से पानी के अभाव में बोई गई गेहूं का फसल अब मुरझानेे लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।

बताया जाता है कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की गेहूं की बुवाई एक महीना के करीब हो गया है और गेहूं की खड़ी फसल पानी के अभाव में अब मुरझाने की कगार पर आ गई है। लेकिन अभी तक ज्ञानपुर नहर में पानी न आने से सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के बेनीपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर, लालपुर, रूपापुर, मनकईयां, भोरखुर्द, भोरकला, सिखड़ी खंदक, रुपापुर, नागेपुर, मेहदीगंज, हरसोस सहित सैकड़ों गांव के किसान गेंहू के सिंचाई के लिये अब चिन्तित नजर आ रहे है।

क्षेत्र के किसान दशरथ चौहान, रामचरन पटेल व श्यामसुन्दर मास्टर ने बताया कि किसानों के खेतों में गेंहू की बोआई एक महिना के करीब हो गयी। जबकि गेंहू के लिये पहला पानी समय से सिंचाई करने से पैदावार अच्छी होती है। लेकिन अभी तक इस सीजन के बुवाई में ज्ञानपुर नहर में पानी ही नहीं आया। अब किसानों के आगे खेतों के सिंचाई के लिये पानी न मिलने से जटिल समस्या खड़ी हो गयी है। क्षेत्र के किसानों ने संबंधित उच्चाधिकारियों से ज्ञानपुर नहर में जल्द से जल्द पूरे टेल तक पानी छोड़ने की मांग की है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story