घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने तोड़ी चुप्पी,  घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैली

ZXC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी क्षेत्र करधना गांव में शनिवार को घरेलू महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने चुप्पी तोड़ी। लोगों ने रैली निकाल कर अपनी आवाज बुलंद करते हुए हिंसा के खिलाफ लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।

EF

रैली में लोगों ने चुप नहीं रहना है, हिंसा नहीं सहना है, बाल विवाह बंद करो, महिला हिंसा बन्द करो, दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, यौन हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। रैली रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न बस्तियों से होते हुए अम्बेडकर पार्क पर समाप्त किया गया।

GG

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत लोक समिति आशा ट्रस्ट की ओर से 'भेदभाव मिटायेंगे नया समाज बनायेंगे' अभियान के तहत 25 नवंबर से 16 दिसंबर तक आराजी लाईन और सेवापुरी ब्लाक के 80 गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रम किए जायेंगे।

इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की बात करना जरूरी है और हम सबको मिलकर इसको दूर करना है। यह एक प्रयास है सभी के साथ सामुहिक रूप से अपने प्रयासों को करने का। हमें विभिन्न कानूनों की जानकारी होनी चाहिए। 

सर्व सेवा संघ के संयोजक राम धीरज भाई ने कहा कि महिलाओं के लिए हिंसा सहने को सामाजिक परिवेश में ही ढाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है। हमें पुरुष प्रधान ढांचागत व्यवस्था को भी बदलना है। हम सबको ये निर्णय लेना है कि अब और हिंसा नहीं सहेंगे। 

इस अवसर पर आशा, सरोज, शिवकुमार, रामधीरज भाई , रुचि, एकता,नंदलाल मास्टर, रामवचन, राजकुमारी, शशिकला, मनीषा, अवनीश समेत सैकड़ों गांव के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनीता, सोनी, अध्यक्षता आशा राय ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story